Top 5 Steps for Successful Blogging | Hindi | AKCARTOONS.IN |

Posted on

दोस्तों यदि आप सही तरह से Blogging करते हैं तो यह Profesion आपके लिए काफ़ी Profitable होगा। Blogging से Profit कमाने के लिए आपको बस आपके Audience का Interaction अपनी तरफ़ करना है। आज मैं आप सभी को इस Article में टॉप 5 Most Essential Steps बताऊंगा जिसके जरिए आप Successful Blogging कर सकते हैं।


Top 5 Steps for Successful Blogging
Top 5 Steps for Successful Blogging

Top 5 Steps for Successful Blogging in Hindi

दोस्तों Blogging फ़ील्ड में Success पाना ज़्यादा मुश्किल काम नहीं है। यदि आप सही तरह से आप के Blog को mannage करते हैं तो आप बहुत जल्द एक Successful Blogger बन सकते हैं। ज्यादातर लोग Blogging quit कर देते हैं क्योंकि उनमें Patient नहीं होता, इसीलिए एक Successful Blogger बनने के लिए Patient रखना बहुत ज़रूरी है।


Blogging से आप रातों-रात अमीर नहीं बन सकते हैं, Blogging में आपको Hard Work और Time invest करना होगा। Blogging में Success पाने के लिए एक महीना भी लग सकता है या 1 साल भी लग सकता है, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी अच्छी तरह से Blogging करते हैं। यदि आप नीचे दिए गए 5 Steps को follow करते हैं तो आपको Blogging में Success ज़रूर मिलेगा।

1. Where to Start Blog ?


दोस्तों शुरुआती दिनों में आप blogger.com का इस्तेमाल कर एक Free Blog create कर सकते हैं। यदि आपको Scripts, Hosting और Programming का Advance Knowledge नहीं है तो आप blogger.com पर Free Blog create कर सकते हैं। Blogger platform पर Blogging करने का एक मुख्य Benefit यह है कि यदि आप Blogging में Successfully नहीं होते हैं तो आपका एक भी रुपए का नुक़सान नहीं होगा क्योंकि Blogger पूरी तरह से Free Flatform है।


जब आपका Blog popular हो जाएगा और आपके Blog पर ज़्यादा traffic आने लगेगा तब आप आपके Blog को blogger.com से Hosting खरीद कर WordPress पर Shift कर सकते हैं। WordPress एक बहुत अच्छा Blogging platform है जिसे आज लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

2. Blog Niche


आपको जिस Specific Topic के बारे में ज़्यादा जानकारी है आप उसी Niche पर Blog बनाएँ। सबसे पहले आप आपके पसंदीदा Niche को select करें, यदि आपको Blog Topics Find करने में परेशानी हो रही है तो आप Keyword Research Services जैसे Google Trends और Yahoo! Buzz Index का इस्तेमाल कर Popular Searched Topic पर Articles लिख सकते हैं।


यदि आपको Computer के बारे में ज़्यादा knowledge है तो आप Computer Niche पर blog create कर सकते हैं। उस Blog में आप Computer से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को Publish कर सकते हैं। यदि आपको Computer नीच के बारे में ज़्यादा Topics और Keywords को find करना है तो आप Ahref की सहायता से Keywords Find कर सकते हैं।

3. Update Daily


यह Step एक सुझाव ही नहीं बल्कि Compulsory है, Blog को daily update करना ना सिर्फ़ आपके blog को ज़्यादा Interesting बनाएगा, बल्कि इसकी सहायता से आपको रोज़ एक Fresh Content भी मिलेगा जिससे आपको Search Engine में अच्छी Ranking मिल सकती है। यदि आपको Blog का Traffic और आपके Visitors का Interest आपके Blog पर बनाए रखना है तो आपको Blog को हमेशा updated रखना होगा।


Blog को हमेशा updated रखने के लिए आप दिन में 1-2 Hours का समय अपने Blog के लिए ज़रूर निकालें, आप Blogging को as a Job मान कर चलिए, क्योंकि यदि आप कहीं Job करते हैं और वहाँ weeks by weeks आप काम पर नहीं जाएंगे तो क्या आपको Salary मिलेगी, उसी तरह Blogging भी है यदि आप Blog को updated नहीं रखोगे तो धीरे-धीरे आपके सभी Visitors आपके Blog पर visit करना बंद कर देंगे।

4. Traffic


ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपके Blog पर traffic होना बहुत ज़रूरी है। Blog पर Traffic लाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, जैसे कि आप Paid Advertisement, Search Engine Marketing या Guest Posting करके आपके Blog पर Traffic ला सकते हैं। Blog पर Traffic लाने के लिए आपको आपके Blog URL को search engines और blog directory में submit करना होगा। आप Blog को Family, Friends और Workers के साथ share कर सकते हैं।


यदि आप High Quality Content आपके Blog पर लिखते हैं, तो आपका Blog Google में Rank होने के chances बढ़ जाते हैं। Blog पर Traffic लाने का सबसे महत्त्वपूर्ण Step SEO है, आप जितनी अच्छी तरह से आपके blog को SEO Friendly Articles लिखेंगे उतना आपके blog Articles Google पर Rank हो पाएंगे।

5. Track Your Blog


क्या आपको पता है आपके ब्लॉग पर कितना Traffic आ रहा है, यदि आपके Blog पर कोई comment नहीं आ रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आपका Blog Grow नहीं हो रहा है। क्योंकि बहुत से visitors blog का Article read करते हैं परंतु Comment नहीं करते हैं। बहुत से visitors 1st, 2nd, 3rd time Blog पर visit करने के बाद ही comment करते हैं परंतु वह भी Active Daily Visitors होते हैं।


Blog के traffic को Track करने के लिए आपको Google Analytics आपके blog पर connect करना होगा। Google Analytics की सहायता से आप आपके Blog के Traffic, Real time Audience को analysis कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों यदि आप ऊपर दिए गए सभी steps को follow करते हैं तो आप बहुत जल्द एक Successful Blogger बन सकते हैं, मुझे उम्मीद है इस article में आपको Successful blogging के 5 steps की जानकारी मिल गई होगी। AKCARTOONS.IN को विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद।

4 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *